अल्मोड़ा। उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलसचिव डॉ विपिन चंद्र जोशी ने बताया बेंगलुरु के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी सीआईटीईटी में आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय द्वारा ग्राफीन ऑक्साइड आधारित बैटरी निर्माण के लिए आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा को 9वां राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। जिसमें जिले के कुलपति एचएस धामी कुलसचिव बिपिन चंद्र जोशी तथा रिसर्च पार्टनर डॉ आर पी जोशी को सामूहिक रूप से पुरस्कृत किया गया। कुलसचिव जोशी ने बताया कि अब अगर बैटरी या चार्जर खराब हो जाए तो उन्हें फेंकने या बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी उनके इलेक्ट्रोड बदल कर उनका उपयोग किया जा सकता है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय अल्मोड़ा सदैव नए शोध कार्यों को बढ़ाने का प्रयास करेगा जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा तथा राज्य से पलायन पर अंकुश लगेगा और यहां से पढ़कर निकलने के बाद छात्र अपना स्वरोजगार स्थापित करने के योग्य बनेंगे। विद्यालय को पुरस्कार मिलने पर पूरे विश्व विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।